1st Bihar Published by: Vyom Dipansh Updated Fri, 16 Apr 2021 08:29:36 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है, जहां रहुई थाना इलाके के सोनसा गांव में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में नानी और नाती की मौत हो गई है. नानी-नाती की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना नालंदा जिले के रहुई थाना इलाके की है, जहां सोनसा गांव में स्टेट हाईवे-78 अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस भीषण रोड एक्सीडेंट में नानी-नाती की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुधा देवी अपने नाती सुभाष कुमार के साथ चेरो वृंदावन से अपने रिश्तेदार के यहां चैती छठ पूजा को लेकर जा रही थी. तभी रहुई के सोनसा गांव के सभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दिया, जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.