समस्तीपुर में बड़ा हादसा, गंडक नदी में नहा रहे पांच बच्चे डूबे

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Sat, 24 Apr 2021 02:48:14 PM IST

समस्तीपुर में बड़ा हादसा, गंडक नदी में नहा रहे पांच बच्चे डूबे

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : इस वक्त बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गंडक नदी में नहा रहे पांच बच्चे डूब गए. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफ्रीओ मच गई है. लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई है.


घटना समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड की है, जहां बिरौली घाट के पास गंडक नदी में नहा रहे पांच बच्चे डूब गए. बच्चों के नदी में डूबने पर शोर मचाये जाने के बाद वहां आसपास मौजूद लोग दौड़ कर पहुंचे और उन्होंने नदी में डूब रहे तीन बच्चों की जिंदगी बचा ली. जबकि इस हादसे में एक बच्चे की मौत की बात सामने आ रही है.


स्थानीय लोगों मुताबिक एक और बच्चे को भी गंडक नदी से बाहर निकाला गया है. लेकिन वह फिलहाल बेहोश है. वह होश में नहीं आ रहा है. गंभीर हालत में उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.


बताया जा रहा है कि गंडाक नदी में नाहा रहे सभी बच्चे समस्तीपुर के ठहरा पंचायत के बिरौली खुर्द के रहने वाले हैं.