1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Oct 2021 12:04:26 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है. यहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ़्तार एक कार ने सड़क पर पांच लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि चार घायल बताये जा रहे हैं. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है.
घटना समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. यहां बहादुरपुर इलाके में तेज रफ़्तार एक कार ने पांच लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों उनकी इलाज में जुटे हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही फैरान घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.