1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 04 Oct 2021 08:20:54 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सासाराम से सामने आ रही है जहां ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. इस हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.
हादसा चेनारी थाना के सबराबाद के पास NH पर हुई. मृतकों में तीन चचेरे भाई दिवाकर साव, कृष्णा कुमार, गोपाल प्रसाद और उनके बहनोई अशोक गुप्ता शामिल हैं. घायल शख्स की पहचान पप्पू गुप्ता के रूप में की गई है. उन्हें इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सासाराम के मुरादाबाद के तीन चचेरे भाई और उनका एक बहनोई भतीजी की शादी की बात कर लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात चेनारी थाना के सबराबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे के शिकार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.