ब्रेकिंग न्यूज़

Toyota Urban Cruiser EV: भारत की सड़कों पर जल्द फर्राटे मारेगी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स जान बाकी सभी कंपनियों को कह देंगे 'बाय-बाय' Road Accident: भीषण सड़क हादसे में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार की मौत, कई घायल Bihar New Expressway: एक और एक्सप्रेस-वे के बाद राज्य के आर्थिक विकास को लगेगा पंख, लाखों लोगों की यात्रा होगी और आसान Bihar News: जब्त शराब थाने से चुराकर ले जाना पड़ा महंगा, महिला दारोगा समेत 3 निलंबित Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ट्यूशन पर सख्ती, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई India-Israel: भारत का रॉकेट लॉन्चर करेगा इजराइल के दुश्मनों का खात्मा, मित्र देश से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर Patna News: पटना एयरपोर्ट से अब भरेंगी 75 उड़ानें, आधुनिक टर्मिनल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार; जानें... कब होगी उद्घाटन? Preity Zinta: शहीदों के परिवारों के लिए आगे आई प्रीति जिंटा, दान की इतनी बड़ी रकम Bihar Crime News: बिहार में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी, पुलिस और रेलवे में जॉब का झासा देखर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए टोल की चिंता से मुक्त, केंद्र सरकार की इस पॉलिसी से करोड़ों लोगों को राहत

बिहार के शिक्षा मंत्री ने दी शिक्षक अभ्यर्थियों को धमकी! मीडिया में गये तो फेरे में पड़ जाओगे

1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Feb 2022 05:29:09 PM IST

बिहार के शिक्षा मंत्री ने दी शिक्षक अभ्यर्थियों को धमकी! मीडिया में गये तो फेरे में पड़ जाओगे

- फ़ोटो

 PATNA: बिहार के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए चुने जाने के बाद भी दो सालों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को आज नौकरी के बदले धमकी मिल गयी. शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी कह रहे हैं कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें धमकी दी है-अगर मीडिया में जाकर बोलेगे तो बहाली में और देर करेंगे. शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी हैरान हैं. सरकार बहाली कर ही नहीं रही औऱ अब मीडिया में अपना दर्द बताने जायेंगे तो नियुक्ति को औऱ टाल दिया जायेगा.


शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे थे छात्र

दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 2020 में ही प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. लेकिन सरकार ने नियुक्ति नहीं की है. लिहाजा सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर पहुंच गये. वे शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी बात कहना चाह रहे थे. शिक्षा मंत्री ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी की लेकिन उसके बाद धमकी मिली तो छात्र उग्र हो गए और मंत्री आवास का घेराव किया. छात्रों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वे कह रहे थे कि मंत्री ने उन्हें धमकाया है कि अगर मीडिया के सामने बात की तो बहाली में और देरी होगी. 


मंत्री पर आरोप

आज जब शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे तो 5 लोगों को बात करने के लिए मंत्री आवास के अंदर बुलाया गया. शिक्षा मंत्री से मिलकर बाहर निकले अभ्यर्थी मोनू रंजन ने मीडिया को बताया-शिक्षा मंत्री ने हमलोगों को धमकाया है. उन्होंने कहा है कि अगर आप लोग मीडिया में यही सब बात बोलेंगे तो आप लोगों की बहाली में और देरी कर देंगे. दूसरे छात्र अनुज राज ने बताया ने कहा कि हमें धमकी दी जा रही है. 


इसके बाद नाराज छात्रों ने शिक्षा मंत्री के आवास के सामने हंगामा खडा कर दिया.  वे मंत्री के आवास के सामने धरना पर बैठ गये. लेकिन शिक्षा मंत्री आवास में मौजूद पुलिसकर्मियों और वहां पहुंचे दूसरे पुलिस जवानों ने उन सभी अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया. नाराज शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी कह रहे हैं कि वे अब बड़ा आंदोलन करेंगे. ये सरकार बिना आंदोलन कुछ नहीं सुनती है. छात्रों ने मंत्री आवास के बाहर जमकर नारेबाजी भी की. 


3 साल से बहाली का इंतजार

हम आपको बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति  की प्रक्रिया 2019 में ही शुरू की गयी थी. नियुक्ति के लिए 16 दिसंबर 2019 को परीक्षा ली गयी थी, जिसका रिजल्ट 11 फरवरी 2020 को आया था. सरकार ने बाद में 14 जुलाई 2020 को परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 3523 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. सरकार को स्कूलों में शारीरिक शिक्षक के 8386 सीट हैं जिसके लिए सिर्फ 3523 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सरकार उनकी भी बहाली नहीं कर रही है.