1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Aug 2021 04:20:27 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार के वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक भतीजे ने अपनी चाची से शादी रचा ली है. रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की चर्चा पूरे गांव में है. शादी के बाद दोनों गायब हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र की है. यहां रेपुरा गांव में एक भतीजे ने अपनी चाची से शादी रचा ली. बताया जा रहा है कि चार साल से दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. अंततः दोनों ने बुधवार को एक होने का निर्णय लिया और भतीजे ने चाची की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपना बना लिया. इस घटना के बाद दोनों को घर से निकाल दिया गया. जिसके बाद से दोनों गायब हो गए.
बताया जा रहा है कि युवक भी अपनी चाची के प्यार में पागल हो गया था. दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बुधवार की रात युवक ने बंद कमरे में अपनी चाची की मांग में सिंदूर भर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति काम से वापस घर लौटा. जानकारी मिलने के बाद उसने सबसे पहले अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो जवाब सुनकर उसके होश उड़ गए. पत्नी ने कहा कि हां हमने शादी रचा ली है, और अब हम उसी के साथ रहेंगे. वही हमारी दुनिया है.
उधर प्रेमी जोड़े की गायब होने की खबर पूरे इलाके में फैल गई. किसी ने उन्हें नहीं देखा. फिलहाल, इस मामले में लालगंज थाना पुलिस भी कुछ नहीं बता रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दोनों कहा गए.