1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 May 2023 11:47:36 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों को नुकसान नहीं उठाना पड़ता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक बस अनियंत्रित होकर सीधे घर में घुस गई,जिससे कई लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका विगहा गांव में एक बस अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी। जिसके बाद अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। यह बस बिहारशरीफ से चलकर नवादा आ रही थी, उसी दौरान यह घटना घटित हुई है। इसमें दर्जन भर यात्री को गंभीर रूप से चोट आई है।
बताया जा रहा है कि, नवादा आ रही इस बस में करीब 50 से 55 सवारी बैठे हुए थे। उसी दौरान बस अनियंत्रित को गई और ड्राईवर के भरपूर कोशिश के बाद भी सड़क किनारे बने एक घर में टोकर मार दी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी दो व्यक्ति को सदर अस्पताल नवादा एवं स्थानीय प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती करवाया है और घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दे दी गई है।