बिहार में 14 जेल सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर, तबादले को लेकर विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Dec 2019 03:03:21 PM IST

बिहार में 14 जेल सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर, तबादले को लेकर विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार के 14 जेलों के सुपरिटेंडेंट तबादला किया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न जिलों के कारागृह में 14 जेल सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर किया गया है. 

नवगछिया जेल सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार को भभुआ मंडल कारा, ओम प्रकाश शांति को नवगछिया उपकारा,  अमर शक्ति को झंझारपुर उपकारा, दीपक कुमार को उदाकिशुनगंज उपकारा, सुजीत कुमार राय को शेरघाटी उपकारा, ओंकार दत्त तिवारी को मसौढ़ी उपकारा, प्रशांत कुमार ओझा को बाढ़ उपकारा का अधीक्षक बनाया गया है.


सतेंद्र कुमार सिंह को बगहा उपकारा, अजित कुमार को दानापुर उपकारा, किरण निधि को बिक्रमगंज उपकारा, उदय कुमार को दाउदनगर उपकारा, स्नेहलता को दलसिंघसराय उपकारा, गौरव कृष्णा रोसड़ा उपकारा, राजीव कुमार को वीरपुर उपकारा का सुपरिटेंडेंट बनाया गया है. नवगछिया जेल सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार  छोड़कर सभी 13 लोग वर्तमान में काराधीक्षक की ट्रेनिंग में थे. जिनको विभिन्न जिलों के उपकारा में अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया.