1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Jan 2021 07:03:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. सरकार ने एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया है, जबकि एक अन्य आईएएस अधिकारी को पोस्टिंग दी गई है.
2000 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह मीणा को प्रबंध निदेशक बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रेम सिंह मीणा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव हैं और उनके पास पहले से महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार है.
उधर पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे 2007 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को अगले आदेश तक विशेष सचिव श्रम संसाधन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. आलोक कुमार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग पटना द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग पटना को सेवा 100 पर जाने के उपरांत पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे.