1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 08:55:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। बिहार में चार नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इन नए केस के सामने आने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
बिहार में कोरोना वायरस के जो चार नए पॉजिटिव मामले आए हैं वह सभी महिलाएं हैं। इन महिलाओं की उम्र 12 साल, 18 साल, 26 साल और 29 साल है। यह सभी महिलाएं सीवान के एक ही परिवार की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी ओमान से आए उस शख्स के संपर्क में रही हैं जो पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है।
आज 4 नए मामलों के सामने आने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस की तादाद बढ़कर 43 पहुंच गई है। सीवान में सबसे ज्यादा 14 लोग इनफेक्टेड पाए गए हैं। जबकि मुंगेर में 7, पटना में 5, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 3, नालंदा में 2, नवादा लखीसराय सारण और भागलपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं।