1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Aug 2020 07:30:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य में फल और सब्जी बेचने वालों के बीच कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. अब बिहार में फल सब्जी मीट और मछली की दुकानें केवल सुबह के वक्त ही खुलेगी. सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक इन दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.
हालांकि आवश्यक सामग्री की दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रह सकती हैं. किराना के साथ-साथ दवा और दूध की दुकान को सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खोलने की इजाजत होगी. जिन इलाकों में दवा की दुकानें 24 घंटे खुलती है वहां भी इस पर रोक नहीं रहेगी. इसके अलावा अन्य दुकानों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने की इजाजत होगी. सभी तरह की दुकानों को खोलने के लिए यह समय सीमा पहले से तय की गई है.
दरअसल राज्य में फल और सब्जी बेचने वालों के बीच कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में लगभग 3 फ़ीसदी संक्रमित इसी क्षेत्र से पाए गए हैं हालांकि अब तक सब्जी और फल बेचने वालों की टेस्टिंग व्यापक पैमाने पर नहीं हो सकी है. लेकिन इस ट्रेंड को देखते हुए राज्य सरकार ने सब्जी फल मीट मछली की दुकानों को खोलने का समय बदल दिया है. शाम के वक्त सब्जी मंडी में होने वाली भीड़ भी सरकार के इस फैसले के पीछे बड़ी वजह है.