1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Jun 2020 07:03:26 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : समय से पहले बिहार पहुंच चुका मानसून अपनी पूरी रफ्तार में दिख रहा है। राजधानी पटना समेत बिहार के लगभग सभी जिलों में सामान्य से डेढ़ गुना ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि पटना समेत ज्यादातर जिलों में अगले 72 घंटे तक बारिश से लगातार जारी रहेगी। पटना में गुरुवार कि रात भर बारिश होती रही है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के ऊपर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है जिससे एक टर्फ लाइन दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम के ऊपर से गुजर रहा है। इस वजह से यूपी के साथ-साथ बिहार में इस वक्त लगातार बारिश हो रही है। राजधानी पटना में अब तक सामान्य से 88 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। पटना में अब तक तकरीबन 56.8 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी लेकिन यह आंकड़ा 107 मिलीमीटर है। पटना में लगातार बारिश से जल जमाव का संकट पैदा हो गया है।
बिहार में सामान्य से 48 फ़ीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। 7 जिलों में 100 फ़ीसदी से अधिक बारिश हुई है। भोजपुर में सबसे ज्यादा सामान्य से 247 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा बक्सर में 162 फीसदी सामान्य से अधिक, औरंगाबाद में 116 फ़ीसदी ज्यादा और रोहतास में सामान्य से 102 फ़ीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।