ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: निगरानी विभाग के हत्थे चढ़े औरंगाबाद के दारोगा, इतने हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार Bihar News: ड्रोन गिरने से महाबोधि मंदिर कार्यालय में मचा कोहराम, जांच शुरू Bihar Bhumi: जमीन के फर्जी कागजात मिलने पर दर्ज होगा क्रिमिनल केस, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पुलिस को दिया आदेश.... Bihar Teacher: बिहार में 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती, TRE-5 को लेकर भी आया अहम अपडेट Bihar News: गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, खेलते समय हुआ हादसा पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया एयरपोर्ट का लिया जायजा, कहा..केंद्र और राज्य सरकार ने किया वादा पूरा BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग

बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले पप्पू यादव .. पैसों वालों के लिए रह गया कानून और लोकतंत्र, आम लोगों की नहीं होती सुनवाई

1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Dec 2022 06:25:56 PM IST

बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले पप्पू यादव .. पैसों वालों के लिए रह गया कानून और लोकतंत्र, आम लोगों की नहीं होती सुनवाई

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बेखौफ हुए अपराधियों द्वारा मंगलवार के दिन दानापुर थाना से महज 100 गज की दूरी पर धोबी टोला में देर रात घर से बुला कर लाये एक युवक राहुल कुमार की अपराधियों ने चाकू से गला रेत निर्मम हत्या कर दिया था। झुनझनवाला रोड निवासी 18 वर्षीय राहुल का गुप्तांग काटने के साथ चेहरे व शरीर को चाकू से गोद दिया गया था। जिसके बाद अब इसको लेकर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव शोकाकुल परिजनों से मिलने राहुल के घर गए। जहां, उन्होंने परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया और घटना की जानकारी लेने के बाद उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने राहुल के परिजनों कोआर्थिक मदद भी दी। इसके आलावा उन्होंने इस मामले में बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। 


जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने कहा कि, बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन, यह सरकार को इसकी कोई सुध नहीं है। इनके कानों में ज़ू तक नहीं रेंगती है। आज किसी भी संसदीय या विधानसभा इलाके में कोई घटना घट जाती है तो उस इलाके के विधायक और सांसद नजर तक नहीं आते हैं। दरअसल, वह यह समझते हैं कि जिन लोगों की हत्या हुई, उनकी कोई मुराद नहीं है। उनके पास कोई वोट नहीं है। आज अपराधी का कास्ट देखकर गिरफ़्तारी की जाती है। 


इसके साथ ही पप्पू यादव बिहार सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या थाना सिर्फ दबंगों के लिए रह गया है, क्या बालू और शराब माफियों से वसूली के लिए थानेदार है। उन्होंने कहा कि, आज गरीब और कमजोर तबके के लोग के साथ कहीं भी न्याय नहीं हो रहा है, वो लोग इसके लिए भटकते - भटकते अपनी जान दे देते हैं। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होती है। अब कानून या लोकतंत्र आम लोगों के लिए नहीं बचा है। ये पैसों वालों के अधीन हो गया है। आज बिहार के मुखिया जाती और मजहब की बातों में ध्यान देने लगे हैं, इसलिए वो अपराध पर ध्यान नहीं देते हैं। 


गौरतलब हो कि, राजधानी पटना के दानापुर राहुल हत्याकांड  में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार युवक रौशन मृतक का चचेरे भाई है। पुलिस उससे मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपी युवक ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।