1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Apr 2021 08:44:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में इमरजेंसी एबुलेंस सेवा 102 का कामकाज काफी देर तक ठप हो गया. एंबुलेंस सेवा के सर्वर पर हैकरों ने अटैक कर दिया. उसके सर्वर को हैक कर लिया गया और फिर डॉलर की मांग की गयी. इससे आपातकालीन एंबुलेंस सेवा का पूरा कामकाज ही ठप हो गया. मामले की प्राथमिकी पुलिस में दर्ज करायी गयी है.
दरअसल बिहार में आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 102 का काम आउटसोर्सिंग पर चलता है. सरकार ने इसका काम सम्मान फाउंडेशन औऱ पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स को दे रखा है. आज दोपहर हैकरों ने आपातकालीन सेवा के सर्वर को हैक कर लिया. इससे पूरा सिस्टम ही ठप हो गया. पहले तो एंबुलेंस सेवा को संचालित करने में लगे लोग परेशान रहे. बाद में हैकर ने मैसेज भेजा-हमने सर्वर को हैक किया है, अगर इसे फिर से चालू करना है तो डॉलर भेजो.
दरअसल 102 एंबुलेंस सेवा का काम देखने वाली एजेंसी की दफ्तर पटना के पाटलिपुत्र इलाके में है. वहां के आईटी मैनेजर ने बताया कि जब हैकर्स ने सर्वर को हैक किया तो सारा सिस्टम बंद हो गया. बिहार सरकार के सिस्टम के साथ भी संपर्क टूट गया. आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के लिए लोगों का कॉल आ रहा था लेकिन सिस्टम ठप रहने के कारण एंबुलेंस नहीं भेजा जा सकता था. आईटी मैनेजर के मुताबिक तकरीबन 20 मिनट कर ये स्थिति बनी रही. बाद में बैकअप सर्वर के जरिये एंबुलेंस सेवा को चालू किया गया.
थाने में दर्ज करायी गयी एफआईआर
102 एंबुलेंस सेवा के सर्वर को हैक करने वाले हैकर ने एक मैसेज भी छोड़ा था. उस मैसेज के जरिये डॉलर की मांग की गयी थी. फिलहाल एंबुलेंस सेवा संचालकों ने पटना के पाटलिपुत्रा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं एजेंसी संचालक अपने सर्वर को मुक्त कराने की कोशिश कर रहे हैं.