ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने पर आज होगा फैसला, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा निर्णय

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 May 2021 06:31:29 AM IST

बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने पर आज होगा फैसला, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा निर्णय

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में 25 मई तक लागू लॉकडाउन को आगे बढाने पर सोमवार को फैसला होगा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सोमवार को होनी है, जिसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाना है. सूबे में पिछले 5 मई से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के लागू होने के बाद बिहार में कोरोना के प्रसार पर काफी रोक लगी है. लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है. लिहाजा लॉकडाउन का आगे बढना तय माना जा रहा है.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक

सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक होनी है. इससे पहले रविवार को मुख्य सचिव ने सरकार के गृह विभाग से लेकर स्वास्थ्य औऱ आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की औऱ सूबे में कोरोना के हालात में चर्चा की. वहीं सभी जिलों के डीएम के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग करके उनकी राय मांगी जा चुकी है. 

लॉकडाउन बढ़ाने पर सभी सहमत

सरकारी सूत्रों के मुताबिक सूबे के सभी डीएम ये मांग कर चुके हैं कि बिहार में लॉकडाउन को औऱ आगे बढाया जाये. डीएम ने कहा है कि कोरोना की स्थिति पहले से बेहतर हुई है लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है. लिहाजा लॉकडाउन को आगे बढाना जरूरी है. वहीं, सरकार के आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य औऱ गृह विभाग के अधिकारियों की भी यही राय है. ऐसे में लॉकडाउन के आगे बढ़ने पर कोई संदेह नहीं है.

10 दिन और बढाया जा सकता है लॉकडाउन

सरकारी सूत्रों के मुताबिक बिहार में जारी लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए औऱ बढ़ाया जा सकता है. हालांकि सरकार कुछ छूट देने पर सहमत है. कृषि से लेकर निर्माण कार्य औऱ उद्योगों के लिए कुछ छूट दी सकती है. लेकिन आम लोगों के लिए बंदिशें जारी रहेंगी. सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण काफी घटा है. रविवार को ये घटकर 3 प्रतिशत आ गया है. लेकिन लॉकडाउन हटाया गया तो फिर से इसमें उछाल आने की संभावना है. लेकिन सरकार को बिहार में ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों की फिक्र है. खास कर कृषि के क्षेत्र में जहां लॉकडाउन के कारण काफी प्रभाव पड़ा है. लिहाजा कुछ नयी छूट दी जा सकती है. लेकिन लॉक़डाउन लगेगा ही.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ऑडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 25 मई से पहले ये फैसला ले लिया जायेगा कि बिहार में लॉकडाउन बढाया जाये या नहीं.