1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Sep 2024 08:38:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पटना में देर शाम बारिश हुई। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। पटना सहित वैशाली, नालंदा, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मजफ्फरपुर, शेखपुरा, भागलपुर, लखीसराय और मुंगेरमें भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से यह अपील की है कि अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम को देखते हुए यह लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। कहा है कि यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाएं एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

