बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Sep 2024 05:40:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: अस्पताल में मरीजों को होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए आयोजित डॉक्टरों के दो दिनों के राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ शंकर प्रकाश को सम्मानित किया गया. डॉ शंकर प्रकाश को सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया.
बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी के डॉक्टरों का दो दिनों का सम्मेलन 20 और 21 सितंबर को आयोजित हुआ था. इस सम्मेलन में देश भर के वरीय चिकित्सकों ने अस्पताल जनित संक्रमण की रोकथाम पर गंभीर चर्चा की. डॉक्टरों ने मरीजों को इंफेक्शन से बचाने के लिए आधुनिक और नये तकनीक पर विचार किया. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह और प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी के संरक्षण में डॉक्टरों के सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के समापन समारोह में डॉ शंकर प्रकाश को सम्मानित किया गया.
सम्मेलन के समापन समारोह में बिहार के वरिष्ठतम माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ प्रो. शंकर प्रकाश को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने विशेष सम्मान से सम्मानित किया. डॉ शंकर प्रकाश के प्रयासों से ही बिहार के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पीएमसीएच में माइक्रोबायोलॉजी विभाग को मान्यता मिली थी और वहां पीजी डिग्री देश भर में मान्य हुई. डॉ शंकर प्रकाश के विभागाध्यक्ष कार्यकाल में पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को अपना भवन मिला और वायरोलॉजी विभाग बना और शुरू हुआ.
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शंकर प्रकाश पीएमसीएच से एमबीबीएस और एमडी करने के बाद बिहार सरकार की चिकित्सा सेवा में आये और प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में अपनी सेवा दी. 2019 में रिटायर होने के बाद वे नये माइक्रोबायोलॉजिस्ट को मार्गदर्शन देने के साथ साथ सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं. उनके परिवार में पत्नी सरिता प्रकाश एक सफल व्यवसायी महिला है. डॉ शंकर प्रकाश के चार बच्चों में सबसे बड़े डॉ आनन्द शंकर मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर हैं.
दूसरी पुत्री डॉ अमृता, दिल्ली में डेंटल सर्जन है , दामाद डॉ नीतीश वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल में सर्जरी विभाग में प्रोफेसर हैं. तीसरे पुत्र डॉ विकास शंकर, पीएमसीएच में चर्म रोग विभाग में सहायक प्रोफेसर है और चौथे पुत्र डॉ विवेक शंकर एम्स , दिल्ली में हड्डी रोग विभाग मंर एडिशनशल प्रोफेसर हैं. तीनों बहु भी डॉक्टर हैं.