1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 May 2023 01:13:09 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. साथ ही गया जिले में आए दिन लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है. जिले में फिर अलग-अलग जगहों से 14 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट है. वहीं नए संक्रमितों की पहचान से जिले के लोग भी परेशान हैं. फिलहाल जिले में इन नए संक्रमितों के मिलने के बाद सक्रिय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 86 पहुंच गया है.
बता दें गया के ANMMCH में आरटी-पीसीआर जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी हैं. फिलहाल सभी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिसको लेकर में सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि मंगलवार को गया जिले के अलग-अलग जगहों से 14 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. और तो सोमवार को भी दो कोरोना संक्रमित मिले थे.
जिसके बाद से अब तक जिले में 86 एक्टिव केस हैं. सभी मगध मेडिकल हॉस्पिटल में आरटी-पीसीआर की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीज चार दिनों के अंदर ही नेगेटिव रिपोर्ट भी आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग सतर्क रहें और भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क का जरुर प्रयोग करें.