ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बिहार में प्रचंड गर्मी, लू लगने से सैप जवान समेत दो की मौत; ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Jun 2023 11:01:03 AM IST

बिहार में प्रचंड गर्मी, लू लगने से सैप जवान समेत दो की मौत; ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत

- फ़ोटो

ARA : बिहार में भीषण गर्मी का कहर दिखने को मिल रहा है। पूरा प्रदेश भीषण लू की चपेट में हैं। आलम यह है कि अबतक 30 से अधिक लोगों की मौत लू की वजह से हो चुकी है। इस बीच अब एक ताजा मामला भोजपुर से मिकल कर सामने आ रहा है। जहां लू लगने से सैप जवान समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर में  लू लगने से ऑन ड्यूटी सैप जवान समेत दोनों लोगों की मौत हो गई। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी में पदस्थापित ऑन ड्यूटी सैप जवान की अचानक मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। सैप जवान की मौत डिहाइड्रेशन की वजह से होने की बात कही जा रही है। मृतक जवान मूल रूप से गया जिला के गोरारु थाना क्षेत्र के कुरमथथु गांव निवासी स्व.नवरंग सिंह के 60 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह है। 


मृतक के साथी जवान ने बताया कि आज सुबह जब वे ड्यूटी पर थाने आए तो उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही है। उसके बाद साथी जवान ने उन्हें गजराजगंज गांव स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उनका बीपी और शुगर चेक कर उन्हें दवा दी। इसके बाद वह अपने रूम पर ठहर गए और वे लोग ड्यूटी चले गए। ड्यूटी करके वह लोग वापस जब थाने लौटे तो उन्होंने देखा कि वह उल्टी कर रहे हैं। इसके बाद साथी जवान के द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।


वहीं, लू के लगने के कारण यूपी निवासी के युवक की मौत हो गयी है। कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत गीधा गांव स्थित गैस प्लांट में अचानक तबीयत बिगड़ने से यूपी निवासी गैस टैंकर चालक की मौत हो गई। इलाज के दौरान दधनुपरा स्थित निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) जिला के धुमगंज थाना क्षेत्र के राजपुर प्रयागराज (इलाहाबाद) निवासी बच्चू लाल के 55 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है। वह पेशे से चालक थे एवं वह इंडियन ऑयल का गैस टैंकर चलाते थे।


इधर, इस मामले को लेकर मृतक के साथी मो. शकील ने बताया कि वह  प्रयागराज से गैस टैंकर लेकर गीधा गांव स्थित इंडियन गैस एजेंसी में गैस लोड करने आए थे और उन्हें वापस प्रयागराज लौटना था। इसी बीच उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद वहां मौजूद प्लांट के कर्मी उन्हें इलाज के लिए धरहरा स्थित निजी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।