ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन उजागर, डिजिटल अरेस्ट कर करते थे ठगी National Teachers Award 2025: बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई National Teachers Award 2025: बिहार के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई JEHANABAD: एरिस्टो फार्मा ने बाढ़ राहत सामग्रियों का किया वितरण, 1000 बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद मुन्देश्वरी कॉलेज में बी.एड. सत्र 2025–27 के लिए दिक्षारंभ समारोह, शिक्षक और शिक्षा के महत्व पर डाला गया प्रकाश पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे पूर्णिया में NDA का सम्मेलन: गिरिराज सिंह का तीखा हमला, बोले- सीमांचल से रोहिंग्या को निकालेंगे Purnea News: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेडीयू नेता की बेटी से प्यार पड़ा महंगा Purnea News: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेडीयू नेता की बेटी से प्यार पड़ा महंगा Bihar Politics: ‘बिहार के बच्चों के शरीर पर कपड़ा और पैरों में चप्पल नहीं, नेताओं को सिर्फ सत्ता की चिंता’ प्रशांत किशोर का हमला

बिहार में सालियों के मजाक से शादी मंडप में रोने लगा दूल्हा, गुस्सायी दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jun 2023 07:18:20 PM IST

बिहार में सालियों के मजाक से शादी मंडप में रोने लगा दूल्हा, गुस्सायी दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड

- फ़ोटो

CHHAPRA:  बिहार के छपरा में शादी के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के मंडप में दूल्हे की सालियों ने मजाक करना शुरू कर दिया. इसके बाद दूल्हा बेहद घबरा गया. वह शादी के मंडप में ही रोने लगा. शादी के मंडप में हुए इस वाकये से दुल्हन बौखला गयी. उसके बाद दुल्हन ने जो कांड किया उससे बाराती-सराती सब हैरान रह गये.


वाकया छपरा यानि सारण जिले के कोपा का है.  कोपा के पतीला निवासी मोतीलाल के बेटे प्रशांत की शादी हो रही थी. बारात बड़े ही धूमधाम के साथ लड़की वालों के घर पहुंची, जहां बारात का जोरदार स्वागत किया गया. उसके बाद शादी की रस्में होनी शुरू हुई. वर और वधू को जयमाला के लिए स्टेज पर बुलाया गया. 


दुल्हन को हुआ शक

विवाह स्थल पर बने स्टेज पर जयमाला की रस्म पूरी हुई. इसी दौरान दूल्हे की हरकतों को देख कर दुल्हन को शक हो गया. उसे लगा कि लड़का सामान्य नहीं है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस बीच शादी के लिए वर और वधू को मंडप में बुलाया गया. उधर दुल्हन ने अपनी सहेलियों को कहा कि वह दुल्हे से सवाल जवाब करे ताकि पता चल सके कि उसकी मानसिक स्थिति सही है या नहीं. 


मंडप में रोने लगा दूल्हा, दुल्हन ने लिया बडा फैसला

शादी के मंडप में जैसे-जैसे विवाह की रस्में होती जा रही थीं, वैसे वैसे दुल्हन का दूल्हे पर शक को पुख्ता करने के लिए उसकी सहेलियों ने दूल्हे से सवाल करने शुरू किए.  अपनी होने वाली दुल्हन की सहेलियों के सवालों को सुनकर दूल्हा प्रशांत घबरा गया और मंडप में सबके सामने रोने लगा. शादी के मंडप में दूल्हे को रोता देख दुल्हन गुस्से से आग बबूला हो गई. वह शादी की रस्मों के दौरान उठ खड़ी हुई और विवाह करने से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन के परिवार वाले ये सब देख सकते में आ गये. उन्होंने समझाने की कोशिश की तो लडकी ने साफ कह दिया कि दूल्हा मानसिक रूप से ठीक नही है. ऐसे लडके से वह किसी भी हाल में उससे शादी नहीं करेगी. 


वर-वधू पक्ष में जमकर हुई तकरार

शादी के मंडप से उठी लड़की घर में जा बैठी. इसके बाद पूरा माहौल ही बदल गया. दूल्हे की मानसिक हालत को लेकर लड़की और लड़के वालों के बीच तीखी बहस शुरू हो गयी. दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी. लड़के वाले ये मानने को तैयार ही नहीं थे दूल्हे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उधर, शादी में हो रहे झमेले की खबर पूरे गांव में फैली और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. गांव के लोगों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह बार-बार कहती रही कि लड़का मंदबुद्धि है और वह ऐसे लड़के से शादी कर ही नहीं सकती. 


दहेज वापसी पर भिड़े बाराती-सराती

जब लडकी शादी के लिए राजी नहीं हुई तो उसके परिजनों ने लड़के वालों से दहेज वापस करने की मांग करनी शुरू कर दी. इसके बाद बात और बिगड़ गयी. मारपीट की हालत उत्पन्न हो गयी. गांव के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत किया. गांव के बुद्धिजीवियों और स्थानीय मुखिया-सरपंच ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया. इसके बाद बारात बिना दुल्हन लिये वापस लौट गई.