Bihar News: दानापुर स्टेशन के समीप बनेगा डबल डेकर पुल, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण Bihar Crime News: पटना में कारोबारी की हत्या से हड़कंप, राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी Bihar News: शिक्षा के लिए कर्ज लेने में पटना के विद्यार्थी अव्वल, यह जिला सबसे पीछे Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश मचाएगी इन 17 जिलों में तबाही, IMD ने चेताया Bihar News: आज का दिन किसानों के लिए रहेगा विशेष, कई योजनाओं का शुभारंभ, ये काम होंगे हमेशा के लिए आसान शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 May 2023 11:27:04 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में लगातार कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच भागलपुर से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है, जिसे पढ़कर सभी लोग हैरान रह जाएंगे। यहां के गुंडे सरकार से ही रंगदारी की मांग कर रहे हैं। इस वजह से नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय को सात दिनों से बन्द रखा गया है। इसमें दंबंगों की धमकी के चलते पढ़ाना बंद कर दिया गया है।
दरअसल, नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि एक बाहुबली और उसके कुछ लोग उनसे स्कूल में पढ़ाने के लिए रंगदारी की मांग कर रहे हैं। बिना पैसे दिए स्कूल में घुसने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। ये लोग जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं , जिसके बाद इनलोगों की डर से शिक्षकों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया है। इससे करीब 200 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर संकट आ गया है।
वहीं, इस घटना को लेकर स्कूल के हेडमास्टर ने नाथनगर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन में यह भी लिखा है कि, इस तरह की घटना की जानकारी स्कूल के टीचरों और अभिभावकों ने शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है। लेकिन, इसके बाबजूद अबतक कोई एक्शन नहीं किया गया। अब प्रधानाचार्य ने पुलिस प्रसाशन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज मूसा ने आरोप लगाया कि स्थानीय बाहुबली विक्रांत कुमार उर्फ पूरन साह और उसके गुर्गों ने शिक्षकों को धमकी दी कि अगर उन्होंने स्कूल में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें बाहर फेंक दिया जाएगा। आरोपियों ने शिक्षकों से स्कूल चलाने के लिए रंगदारी के तौर पर नियमित रूप से पैसे देने की मांग की।
जबकि, इस घटना को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संजय कुमार ने बताया कि, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज मूसा को निलंबित कर दिया गया है। जो शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा बच्चों का अधिकार है। इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, प्रभारी प्रधानाध्यपक को अपने निलंबन के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
इधर, इस मामले को लेकर जब एसएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, यह मामला नाथनगर थाना का नहीं है बल्कि कसी अन्य थाने का है। उन्होंने कहा कि, प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल बंद की सूचना मिली है।इस मामले में आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी।