1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 19 May 2023 10:18:22 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिग लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनो लड़के स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कूटी सवार लड़कों ने एनएच के किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना औराई थाना क्षेत्र स्थित एनएच 77 पर जनार गांव के पास की है।
मृतकों की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी अमित कुमार और नीरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी स्कूटी से उन्होंने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक लड़कों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। दोनों लड़कों की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।