बिहार में ये कमिश्नर साहब बन गये किसान, काटी गेंहू की फसल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Apr 2020 10:26:30 AM IST

बिहार में ये कमिश्नर साहब बन गये किसान, काटी गेंहू की फसल

- फ़ोटो

PATNA: कमिश्नर साहब बन गये किसान ये सुनाकर आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा। लेकिन बिहार के सहरसा में ये सीन देखने को मिला। जब कमिश्नर साहब खुद किसान की वेशभूषा में दिखे। खुद उन्होनें गेंहू की फसल काटी। 


कोसी प्रमंडल के कमिश्नर के. सेंथिल कुमार ने ये अनूठी पहल की है। उन्होनें किसानों की तरह गेंहू कटनी कर बड़ा संदेश देने की कोशिश की। के. सेंथिल कुमार सिर में मुरेठा बांध कर गेंहू की खेत में पहुंच गये जहां फसल लहलहा रही थी। उन्होनें हाथों में हसुआ उठाया और जुट गये गेहूं की फसल काटने में। कमिश्नर साहब ने इस अनोखी अदा के साथ किसानों को संदेश दिया कि सरकार और प्रशासन आपके साथ है। उन्होनें इस मौके पर किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार के निर्देश के आलोक में पैक्सों के माध्यम से अधिप्राप्ति के निर्देश दिये गये हैं। इससे किसानों को उनकी ही पंचायत में फसल का उचित मूल्य मिल सके। 


कमिश्नर के. सेंथिल कुमार ने अधिप्राप्ति की राशि का निर्धारित समय सीमा में भुगतान सुनिश्चित कराने का भी उन्होंने निर्देश दिया है।  साथ ही फसल कटनी की नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिया है।उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान कृषि कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गेहूं की कटनी और अधिप्राप्ति के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है।