मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Jun 2023 07:23:01 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य के अंदर साथ ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान ना जाती हो। इसी कड़ी में अब ताजा मामला भागलपुर से निकलकर सामने आया है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहकुंड-अमरपुर एसएच पर किरणपुर चिरैया गांव के बीच पुलिया के पास अहले सुबह ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे का इलाज जारी है। मृतकों में दीनदयालपुर पंचायत के डोहराडीह पुस्तिया निवासी पूर्व प्रमुख किशोरी देवी के चचेरे ससुर लखन रजक (62 वर्ष) और अमरपुर थाना क्षेत्र के विश्वासपुर निवासी लखनलाल शर्मा शामिल हैं। वहीं किरणपुर गांव के सिद्धो यादव (55 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, पुस्तिया गांव के पूर्व प्रमुख के चचेरे ससुर लखन रजक अपने दो सहयोगियों के साथ सड़क मार्ग से मॉर्निंग वाक पर गये थे। पुल पर पहुंचते ही माॅर्निंग वाक के क्रम में दो साथी बैठ गये। इसी क्रम में शाहकुंड से अमरपुर जा रहे एक ट्रक ने विपरीत तरफ जाकर सामने से वृद्ध को रौंद डाला, जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतक वृद्ध मजदूर किस्म के हैं. उन्हें दो पुत्र व तीन पुत्री है।
वहीं, सड़क हादसे में मौत की सूचना पाकर गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल के समीप सड़क पर रस्सी बांध व बाइक खड़ा कर रोड जाम कर दिया। परिजन ट्रक ड्राईवर पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर रहे थे। परिजन तत्काल सहायता राशि मुहैया कराने की मांग पर अड़े थे। सूचना पाकर बीडीओ अभिनव भारती पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजा दिलाने व ट्रक चालक पर कार्रवाई सहित अन्य आश्वासन देकर जाम तुड़वाया गया। इस दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रहा।
इधर, सड़क जाम के कारण बालू लदे ट्रक की लंबी कतार लग गयी। हालांकि, मुआवजा दिलाने व ट्रक चालक पर कार्रवाई करने की बात कहने पर माहौल थोड़ा शांत हुआ। थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक के पुत्र संतोष रजक के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।