1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 24 Oct 2024 03:21:30 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मौके से 4 पिस्टल, लेथ मशीन सहित, कारतूस और कई उपकरण बरामद किया है। वही एक धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा है। वही 4 अन्य धंधेबोजो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के खरमौली वार्ड-13 निवासी हरिबल्लभ महतो के 20 वर्षीय पुत्र विद्या कुमार उर्फ विद्यानंद के रुप में हुई है।
एसपी मनीष ने बताया कि बेगूसराय पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बीरपुर थाना क्षेत्र के खरमौली में हथियार बनाने का धंधा जोरशोर से चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की गई जहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि पुलिस को देख चार अन्य धंधेबाज मौके से फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार धंधेबाज विद्यानंद से पूछताछ की जा रही है। जिसकी निशानदेही पर अब फरार उसके साथियों को दबोचने में पुलिस लगी है।