ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता

Bihar News: बिहार पुलिस में होगी बंपर भर्ती, 78 हजार जवानों की जल्द बहाली का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 21 Oct 2024 09:27:37 PM IST

Bihar News: बिहार पुलिस में होगी बंपर भर्ती, 78 हजार जवानों की जल्द बहाली का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

- फ़ोटो

PATNA: पुलिस में बहाली की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर बिहार से आ रही है। बिहार में अब जल्द ही बड़े पैमाने पर पुलिस जवानों की बहाली होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 7 निश्चय के तहत 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की गयी थी और अब तक 7.16 लाख नौकरियों के अलावा 24 लाख रोजगार युवाओं को उपलब्ध कराया जा चुका है। अब 12 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। 


दरअसल आज पटना के बापू सभागार में 1239 नवचयनित दारोगा के बीच नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। नियु्क्ति पत्र वितरण  समारोह के मौके पर सीएम नीतीश ने गृह सचिव अरविंद चौधरी और डीजीपी आलोक राज को यह निर्देश दिये। कहा कि 78 हजार और पुलिस कर्मियों की बहाली की जाए। तभी 12 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य पूरा होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय चौधरी, डीजीपी डीजीपी आलोक राज और गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी मौजूद रहे।


बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस पर बिहार ने इतिहास रच दिया है। देश में पहली बार 3 ट्रांसजेंडर दारोगा बने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1239 नव चयनित दारोगा को नियुक्त पत्र सौंपा। जिसमें तीन ट्रांसजेंडर भी शामिल थे। जिसमें दो ट्रांसमेन रोनित झा और बंटी कुमार और एक ट्रांसवुमेन मानवी मधु कश्यप शामिल थीं। बिहार देश में पहला राज्य बन गया है, जहां ट्रांसजेंडर बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर भर्ती हुए हैं। 


ॉसीएम नीतीश ने लंबित भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया। पटना के बापू सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 442 महिलाओं और 3 किन्नरों समेत 1239 नवनियुक्त दारोगा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 7 निश्चय के तहत 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की गयी थी और अब तक 7.16 लाख नौकरियों के अलावा 24 लाख रोजगार युवाओं को उपलब्ध कराया जा चुका है। अब 12 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।


सीएम नीतीश ने बताया कि 2005 में राज्य में 42 हजार पुलिस कर्मी थे। आज यह संख्या 1 लाख 10 हजार हो गयी है। वही 21 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से बिहार में 2 लाख 29 हजार पुलिस बल होनी चाहिए। उन्होंने 78 हजार और पुलिस कर्मियों की बहाली का निर्देश गृह सचिव और डीजीपी को दिया।