ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

Bihar News: सुधरने का नाम नहीं ले रहे धंधेबाज, धान की बोरियों में छुपाकर लाई गई थी शराब, महिला सहित दो गिरफ्तार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 26 Dec 2024 06:21:45 PM IST

Bihar News: सुधरने का नाम नहीं ले रहे धंधेबाज, धान की बोरियों में छुपाकर लाई गई थी शराब, महिला सहित दो गिरफ्तार

- फ़ोटो

MADHUBANI: मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के केवलपट्टी गांव में दिनदहाड़े शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। उत्पाद विभाग की त्वरित कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है और एक मुंशी व एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। 


135 कार्टून शराब पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान  राहुल कुमार पासवान (शराब कारोबारी इंदल साह का मुंशी) और लीला देवी (सहयोगी महिला) जबकि मुख्य आरोपी इंदल साह मौके से फरार हो गया। पिकअप (BR 32 G, B 9026) पर धान की बोरियों के बीच शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी।


उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि केवलपट्टी गांव में दिनदहाड़े एक पिकअप पर धान की बोरियों के बीच शराब के कार्टून लोड किए जा रहे हैं। उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर आधे घंटे के भीतर एक स्पेशल टीम गठित की गई और उसे केवलपट्टी गांव के एक चिन्हित धान के गोदाम के पास भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुँचकर देखा कि एक पिकअप पर धान की बोरियाँ लादी जा रही थीं। तलाशी लेने पर बोरियों के बीच शराब के कार्टून पाए गए। 


उत्पाद टीम ने पिकअप को कब्जे में ले लिया और राहुल कुमार पासवान व लीला देवी को हिरासत में ले लिया। उनकी निशानदेही पर गोदाम से 100 गज की दूरी पर स्थित लीला देवी के घर से 35 कार्टून और शराब बरामद की गई। इस तरह कुल 135 कार्टून शराब बरामद हुई। उत्पाद विभाग के अधिकारी दोनों आरोपियों और जब्त पिकअप को मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय ले गए। पूछताछ के बाद पिकअप पर लदी धान की बोरियों को हटाकर शराब को उतारा गया।


उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने बताया कि शराब का मुख्य कारोबारी इंदल साह है, जिसे भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शराब खुदरा कारोबारियों तक पहुँचाने की तैयारी थी। जिला उत्पाद कार्यालय में बैठे उत्पाद अधीक्षक इस पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे। दिनदहाड़े शराब के साथ मुंशी और सहयोगी महिला की गिरफ्तारी से क्षेत्र के शराब माफियाओं में खलबली मच गई है। इस कार्रवाई से मधुबनी में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयासों को बल मिला है।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट