1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Dec 2024 07:46:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सीबीआई ने आय के अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार के एक आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने आरपीएफ कांस्टेबल अखिलेश कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की।
दरअसल, आरपीएफ कांस्टेबल अखिलेश कुमार पर पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। सीबीआई ने जांच में पाया है कि अखिलेश कुमार ने आरपीएफ कांस्टेबल के पद पर रहते हुए वेतन और अन्य मद में 80 लाख की शुद्ध आय प्राप्त की लेकिन उनकी कुल संपत्ति 1.39 करोड़ रुपए से अधिक है।
जिसके बाद सीबीआई ने आरपीएफ कांस्टेबल अखिलेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की और कागजातों को खंगाला। सीबीआई की टीम ने आरपीएफ कांस्टेबल के सासाराम और औरंगाबाद के ठिकानों पर एक साथ रेड किया। इस दौरान आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सबूत सीबीआई को मिले हैं।
सीबीआई की पूछताछ में आरपीएफ कांस्टेबल सही जवाब नहीं दे सका। जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि 2018 से 2024 के बीच अखिलेश कुमार की शुद्द आय करीब 80 लाख रुपए हैं जबकि उनके पास 1.39 करोड़ की संपत्ति है, जो आय से करीब 67.83 लाख रुपए अधिक हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।