Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Oct 2024 09:07:14 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी आदत से बाज आ रहे हैं। शराब के धंधेबाज तस्करी के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर शराब दूसरे राज्य से यहां लाते हैं। इस बार तो धंधेबाजों ने तस्करी का ऐसा नया हथकंडा अपनाया है जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। इस बार शराब तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल को बीच से काटकर उसमें शराब के टेट्रा पैक को भर दिया। इन फाइलों पर किसी को शक ना हो इसलिए यह हथकंडा अपनाया गया।
लेकिन इस बात की गुप्त सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद त्वरीत कार्रवाई करते हुए मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर 612 टेट्रा पैक शराब को जब्त किया साथ ही आसनसोल के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। यूपी से शराब मुंगेर लाया जा रहा था। बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्कर शराब तस्करी को ले नए-नए हथकंडे अपना रहे है। मुंगेर में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया है। तस्करों ने डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब का टेट्रा पैक को सेट कर दिया। लेकिन किसी इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को फोन पर दे दी।
गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने लखीसराय से मुंगेर लल्लू पोखर आ रहे एक ऑटो को मुंगेर-पटना रोड में चुआबाग के पास पकड़ लिया और जब उसकी तालाशी ली तो कई थैलों में ऑफिसियल फाइल थे। जब पुलिस कर्मियों ने उन फाइलों को निकालकर देखा तो हैरान रह गये। सभी फाइलों को बीच से काट कर उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया गया था। जब पुलिस ने गिनती की तो विदेशी शराब की 180 एमएल का 612 पीस टेट्रा पैकेट जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी अंकित सिंह, शुभम शर्मा व गौतम हाजरा शामिल है। जबकि लखीसराय जिले के क्यूल निवासी ऑटो चालक पवन यादव भी इसमें शामिल था।
लल्लू पोखर सहनी टोला में डॉक्यूमेंट रखने वाली फाइल की डिलिवरी देनी थी। इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यह पहला मामला था कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी। पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि यूपी से शराब खरीद कर ट्रेन से क्यूल स्टेशन पर उतारा गया था। जिसके बाद ऑटो पर शराब लगी फाइलों को लादकर मुंगेर के लल्लूपोखर सहनी टोला में डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करों ने उसका भी नाम बताया जिसको ये फाइले डिलीवरी करना था। शराब तस्करों की निशानदेही पर पुलिस मुंगेर के धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि वो भी बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।