1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Sep 2022 05:57:40 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों प्रत्याशियों का नामांकन चल रहा है। बुधवार को वैशाली के गोरौल नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए धनवंती देवी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उन्होंने नामांकन का पर्चा भरा। गाजे-बाजे के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंते समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की अग्रीम बधाई दी।
नॉमिनेशन के बाद उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार धनवंती देवी ने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में अबतक जो विकास के काम अधूरे रहे हैं, अगर वे निर्वाचित होती हैं तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि जो भी काम उनके अधिकार क्षेत्र में होगा वे जरूर करेंगी।
उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण कराना उनका पहला काम होता ताकि महिलाओं को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़े। इसके साथ ही इलाके में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए पहल करेंगी। उन्होंने कहा कि गरौल प्रखंड के लिए बिजली बहुत बड़ी समस्या है। गरौल स्थित पावर सब स्टेशन को दूसरी जगह स्थानांतरिक किया गया है वे उसे पुनः गरौल में स्थापित कराने के लिए कोशिश करेंगी।