बिहार : पैसे के विवाद में युवक ने दोस्त और उसकी मां को मारा चाकू, दोनों की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: SAURABH Updated Tue, 01 Nov 2022 02:30:00 PM IST

बिहार : पैसे के विवाद में युवक ने दोस्त और उसकी मां को मारा चाकू, दोनों की हालत गंभीर

- फ़ोटो

SITAMADHI: खबर सीतामढ़ी की है, जहां रुपए के विवाद में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त और उसकी मां को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। स्थानीय लोगों के मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के कृष्णानगर मोहल्ले के रहने वाले पप्पू रावत का पुत्र श्याम कुमार और आरोपित ध्रुव कुमार, दोनों दिल्ली की एक फैक्ट्री में साथ काम करते थे। वहां दोनों का पहले भी विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था।




इस बीच छठ पूजा को लेकर दोनों घर लौटे थे। आरोपित पहले भी पीड़ित के घर आकर धमकी दे चुका है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। घायल मुन्नी देवी और उसके पुत्र श्याम कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घायल महिला को 'ओ नेगेटिव' रक्त की जरूरत थी जहां मौजूद अनीश कुमार नामक मीडियाकर्मी ने अपना खून देकर उसकी जान बचाई है।




घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। मेहसौल ओपी के प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।