कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Oct 2021 07:02:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की काउंटिंग लगभग खत्म होने वाली है. सभी सीटों के परिणाम आ गए हैं. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच के रिजल्ट सामने आ गए हैं. पंचायत चुनाव से जुड़ी हुई भोजपुर जिले से एक हैरान करने खबर सामने आई है. विधायक की पत्नी जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गई है. राजद की नेत्री ने चुनावी मैदान में एमएलए की बीवी को पटखनी दी है.
अररिया जिले के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 से सीएम नीतीश की पार्टी की प्रदेश महासचिव और विधानसभा चुनाव में अररिया सीट से लड़ने वाली जेडीयू उम्मीदवार शगुफ्ता अजीम उर्फ बेबी शबनम बुरी तरह हारी. उधर गोपालगंज में हथुआ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय का भतीजा मुकेश पांडेय भी चुनाव हार गया, जो अभी जेल में बंद है. इसी तरह भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा सीट से माले विधायक मनोज मंज़िल की पत्नी सपना मंज़िल उर्फ़ शिला मंज़िल भी जिला परिषद सदस्य का चुनाव हार गई.
भोजपुर के अगिआंव सीट से सीपीआई-एमएल के विधायक मनोज मंज़िल की पत्नी सपना मंज़िल उर्फ़ शिला मंज़िल जिले के चरपोखरी क्षेत्र संख्या 10 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ी लेकिन वह हार गई. भोजपुर की निवर्तमान परिषद अध्यक्ष आरती देवी ने इन्हें हराया है. आपको बता दें कि आरती देवी राजद की नेत्री हैं. संयोग की बात है कि बिहार विधानसभा में इन दोनों पार्टियों का गठबंधन भी है. लेकिन यहां ये दोनों आमने-सामने थीं.
हैरानी की बात है कि जिस सीट से विधायक मनोज मंजिल की पत्नी हारी है, वह सीट उनके पति के विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. दूसरी चौंकाने वाली बात ये है कि जिस महिला ने विधायक की बीवी को हराया है, वह इस सीट से नई उम्मीदवार थीं. आरती देवी इससे पहले कोईलवर क्षेत्र से चुनाव जीती थीं लेकिन इसबार इन्होंने चरपोखरी को चुना और जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए अपने ही गठबंधन वाले विधायक की पत्नी को ही हरा दिया.
निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरती देवी को कुल 17 हजार 183 वोट मिला है. जबकि सपना उर्फ़ शीला मंज़िल को 12 हजार 467 मत हासिल हुए हैं. इनके अलावा ममता प्रसाद को 10 हजार 116, रीना देवी को 7 हजार 81 और रीता देवी को 3 हजार 91 वोट मिला है. अगर इन उम्मीदवारों का वोट बंटता तो शायद नतीजा कुछ और ही होता.
आपको बता दें कि मनोज मंजिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के टिकट पर भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. इन्होंने सत्ताधारी दल के विधायक को चुनावी मैदान में धूल चटाया था. इनके ऊपर लगभग 30 आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें मुख्य रूप से हत्या के 2, हत्या का प्रयास के 4, अपहरण का 1 मामला शामिल है. पिछले साल बिहार विधानसभा के चुनाव में मनोज मंज़िल ने 3.16 लाख रुपए अपनी संपत्ति बताई थी. हालांकि इससे पहले साल 2015 में मनोज मंज़िल ने 3.47 लाख रुपए संपत्ति थी.