बिहार : पत्नी के साथ डॉक्टर के पास जा रहे मुखिया की गोली मारकर हत्या, पत्नी की भी हुई मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Apr 2023 12:23:14 PM IST

बिहार : पत्नी के साथ डॉक्टर के पास जा रहे मुखिया की गोली मारकर हत्या, पत्नी की भी हुई मौत

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ कम हो गया है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से गोलीबारी, हत्या, लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े पति - पत्नी की गोलीमार हत्या कर दी। 



दरअसल, मुंगेर के रामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर के पास बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मुंगेर में मुखिया संजय शर्मा और उसकी पत्नी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार की हत्या कर दी। अपराधियों ने बाइक से जा रहे दोनों पति - पत्नी की हत्या कर डाली। बताया जा रहा है पति बाइक से अपनी पत्नी को नर्स को छोड़ने जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।