बिहार पुलिस की तैयारी कर रही लड़की के साथ गैंगरेप, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Fri, 23 Apr 2021 10:07:12 PM IST

बिहार पुलिस की तैयारी कर रही लड़की के साथ गैंगरेप, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बार फिर गैंगरेप की घटना सामने आई है. आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता बिहार पुलिस की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. मुजफ्फरपुर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र की है, जहां एक गाँव में इंटर की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप बेला थाना क्षेत्र के धीरन छपरा गाँव के ज्योति कुमार और मुशहरी थाना क्षेत्र के बेदौलिया गाँव निवासी सूरज कुमार पर लगाया गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार घटना बीते सात अप्रैल की है. जहां शौच के लिए घर से निकली छात्रा को आरोपी ज्योति और सूरज ने अपहरण कर सुनसान जगह ले जा कर कई घण्टो तक दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपित ने इसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद बेहोसी की हालत में घर के समीप छोड़ भाग निकले. 


दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी युवकों ने वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने इस घटना की शिकायत मुशहरी थाना में की. मुशहरी थाना ने कांड के अग्रतर करवाई के लिए महिला थाने को इस केस की जिम्मेवारी सौपी है. जिसके बाद महिला थाना की पुलिस ने केस के अनुसंधान के लिए पीड़िता के ब्यान और उसकी मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.