1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Wed, 09 Nov 2022 02:52:52 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एक प्रेमी को रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। दोनों के आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने दोनों की शादी करा दी। घटना औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर का है। दोनों प्रेमी युगल एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। बिना बैंड बाजा और बारातियों के हुई यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
बताया जा रहा है कि औराई के खेतलपुर का रहने वाले सोनू का गांव की हीं एक लड़की से लंबे समय से प्रम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम संबंध की भनक गांव वालों को भी लग चुकी थी। इसी बीच कार्तिक पूर्णिमा के लड़की के घर वाले गंगा स्नाना करने के लिए चले गए थे। अकेली लड़की ने मौका पाकर प्रेमी सोनू को मिलने के लिए अपने घर में बुला लिया। जैसे ही इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी, वे लड़की के घर पहुंच गए और दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा।
रात को ही गांव में पंचायत बैठाई गई। पंचायत ने प्रेमी युगल के शादी का फैसला सुना दिया। दोनों के माता-पिता जब इस बात के लिए राजी हो गए तो युवक ने भरी पंचायत में अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर डालकर उसे अपनी पत्नी बना लिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों प्रेमी प्रेमिका एक ही जाति के हैं और पिछले एक साल दोनों के प्रेम प्रसंग चल रहा था।