1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Dec 2021 09:49:26 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से सामने आ रही है. जहां रेलवे ट्रैक के किनारे बम ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है वहीं मौके पर आरपीएफ पुलिस टीम पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान भागलपुर के मायागंज अस्पताल में व्यक्ति की मौत हो गई.
घटना भागलपुर जमालपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक के किनारे बम ब्लास्ट हुआ है. इस बम विस्फोट होने से पूरा इलाका थर्रा गया. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गई है घटना के बाबत बताया जा रहा है कि भागलपुर जमालपुर रेलखंड के नाथनगर के स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे सुबह सुबह एक व्यक्ति कूड़ा चुन रहा था और झाड़ी में बम ब्लास्ट हो गया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है.