1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Sep 2022 09:31:36 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: जमीन कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में कुख्यात ओंकार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएससी जयंत कांत ने गुप्त सूचना के आधार पर सकरा थाना क्षेत्र के पुपरी से लग्जरी कार से आ रहे कुख्यात को धर दबोचा। जिस वक्त उनकी गिरफ्तारी हुई, उस दौरान ओंकार सिंह अपनी लग्जरी गाड़ी में बैठकर अपने बॉडीगार्ड्स के साथ आसनसोल से लौट रहा था। पुलिस ने वहां से कई हथियार भी बरामद किये हैं।
दरअसल, एसएससी जयंत कांत को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुख्यात ओंकार सिंह अपनी लग्जरी गाड़ी में बैठकर अपने बॉडीगार्ड्स के साथ आसनसोल से लौट रहा है। पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और ओंकार सिंह को धर-दबोचा। जब उसकी गाड़ी की तालाशी ली गई तो वहां से कई आर्म्स जप्त किए गए। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
एसएससी जयंत कांत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके बारे में कई जानकारियां जुटाने में लगी हुई है। एसएसपी ने कुख्यात ओंकार सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।