ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश मचाएगी इन 17 जिलों में तबाही, IMD ने चेताया Bihar News: आज का दिन किसानों के लिए रहेगा विशेष, कई योजनाओं का शुभारंभ, ये काम होंगे हमेशा के लिए आसान शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग

बिहार : सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sat, 10 Jun 2023 03:29:26 PM IST

बिहार : सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत

- फ़ोटो

PURNIA : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसें में लोगों की जान नहीं जाती हो। इस पर काबू पाने को लेकर कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं। लेकिन, इसके बाबजूद इसपर काबू होता नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है।  जहां दो अलग - अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें दो बच्चे शामिल हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, अ मौर थाना क्षेत्र के बघवा कोला के पास  बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही हुई मौत हो गई। मृतक की पहचान मिस्टर के रूप में हुई है, जो अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर का रहने वाला था। वहीं, एक अन्य मामले में डगरूआ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई है। 


वहीं, पहली घटना के बारे में  जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि मिस्टर की मां ने घर का राशन के लिए उसे बोला था। वह अपनी बाइक पर सवार होकर राशन लाने के लिए बाजार जा रहा था। उसी दौरान बागवा कोला गांव के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मिस्टर बाइक से गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे मामले में बताया जा रहा है कि डगरूआ थाना क्षेत्र इलाके में दो बच्चे ट्रैक्टर पर सवार होकर एकसाथ खले रहे थे।तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दोनों बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। 


इधर, इन दोनों मामलों की सुचना मिलने पर इलाकेके थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी हासिल की।  उसके बाद पुलिस अपने तरीके से इस मामले में जानकारी इकट्ठा कर रही है। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज की गई है या नहीं इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।