बिहार: सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के भाई की मौत, ड्राइवर फरार

1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 Oct 2022 02:11:30 PM IST

बिहार: सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के भाई की मौत, ड्राइवर फरार

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर जिले की है, जहां रोड एक्सीडेंट में कांग्रेस नेता के भाई की जान चली गई। घटना में धर्मवीर शुक्ला के भाई 56 साल के ध्रुव शुक्ला की मौत हो गई। मृतक ध्रुव शुक्ला LIC के अधिकारी थे। घटना उस वक्त की है जब ध्रुव अपनी बेटी को कार ट्रेनिंग स्कूल में छोड़कर घर लौट रहे थे। 




घटना सदर थाना के गोबरसही चौक के पास घटी, जहां LIC में डीईओ ध्रुव शुक्ला एक गाड़ी की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनकी स्पॉट डेथ हो गई। घटना को अंजाम देकर कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक मोतीपुर स्थित LIC ऑफिस में तैनात थे। बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस नेता सह भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के स्टेट सेक्रेट्री धर्मवीर शुक्ला के भाई थे। ध्रुव शुक्ला वैशाली लालगंज के रहने वाले थे। 




सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, मृतक के भाई यानी कांग्रेस नेता ने बताया कि उनके भाई हर रोज़ अपनी बेटी को गोबरसही में कार ट्रेनिंग सेंटर स्कूल में पहुंचाने जाते थे। रोज़ की तरह आज भी वे बेटी को पहुंचाकर घर लौट रहे थे। तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।