बिहार: सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने की जमकर तोड़फोड़; स्टेज को लगाई आग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Sep 2024 02:38:19 PM IST

बिहार: सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने की जमकर तोड़फोड़; स्टेज को लगाई आग

- फ़ोटो

MADHUBANI: मधुबनी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जमकर बबाल हुआ। गुस्साए लोगों ने कार्यक्रम के लिए लगाए गए साउंड सिस्टम और लाइट को तोड़ डाला और स्टेज को आग के हवाले कर दिया। घटना गुरुवार देर रात की है।


जानकारी के मुताबिक, खजौली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में कलाकारों के लेट आने के कारण वहां मौजूद लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और स्टेज को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जमकर ईट पत्थरों भी चलाए गए।


पथराव की इस घटना में कई लोगों को छोटें आई हैं और कई लोग आंशिक रूप से घायल हुए है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आई है और मामले की जांच में शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट- कुमार गौरव