1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Jan 2021 05:46:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने बड़ा एलान किया है जिसके तहत मार्च में 3800 राजस्व कर्मचारियों की बहाली होगी. इसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिन नए लोगों की बहाली होगी, उनको पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और बाद में उनको हलकी जिम्मेदारी दी जाएगी. नए कर्मचारी तकनीकी रूप में निपुण होंगे.
रामसूरत राय ने आह भूमि सुधार की प्रमंडलीय बैठक में इस बात का एलान किया है. मंत्री ने कहा कि अभी विभाग में अभी संसाधनों की कमी है जिस वजह से दाखिल-ख़ारिज समेत भूमि संबंधी काम की प्रक्रिया काफी धीमी है. इसके साथ ही विभाग में कार्यरत कर्मी भी पूरी तरह निपुण नहीं हैं.
मंत्री रामसूरत राय ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज के दौरान आवेदन रिजेक्ट कर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है. इसमें सुधार के लिए डीएम व एडीएम स्तर के अधिकारी को खुद रिजेक्टेड आवेदन की जांच करने को कहा गया है. बेवजह आवेदन रिजेक्ट करने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. सरकारी जमीन व सैरात पर अतिक्रमण के मामले मंत्री ने कहा कि रिविजन सर्वे का काम चल रहा है. यह सरकार की प्राथमिकता में से एक है. जल्द ही मुजफ्फरपुर समेत शेष 18 जिलों में सर्वे का काम शुरू होगा. इसके लिए तैयारी चल रही है.
वहीं जमीन का निबंधन और जमाबंदी कैथी भाषा में होने से कंप्यूटर में डिजिटल इंट्री करने में आ रही परेशानी के सवाल पर कहा कि इसके लिए एक्सपर्ट रखने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले मंत्री ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली व शिवहर जिले के भूमि संबंधित मामलों की समीक्षा की. इसमें भूमि विवाद, दखल देहानी, राजस्व की समीक्षा, दाखिल-खारिज, ऑनलाइन म्यूटेशन आदि शामिल थे.