1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 14 Sep 2024 04:54:21 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया में तेज रफ्तार स्कूल वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक समेत एक बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं स्कूल वैन पर सवार करीब आधा दर्जन बच्चे भी मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहरा कलां गांव के पास की है।
सभी घायलों को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से तीन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। स्कूल वैन मिलेनियम मॉर्डन स्कूल की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और वैन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन बहुत तेज गति से पहाड़पुर की ओर से आ रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक में टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने सड़क किनारे एक मकान के बाउंड्री में भी टक्कर मार दी। इस वजह से वैन पर सवार कई बच्चे भी गंभीर रूप में घायल हो गए।
रिपोर्ट- नीतम राज