1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Nov 2022 09:39:25 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। वारदात कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस घटना के बाद हर जगह ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर एक डॉक्टर इस तरह की घटना को अंजाम कैसे दे सकता है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ नाबालिग अपनी दो बहनों और एक भाई के साथ गांव में ही रहती हती। इसी दौरान गांव के ही डॉक्टर सुजीत कुमार ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी सुधीर कुमार उसे अपनाने से इनकार करने लगा।
घटना के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायत भी रखा गया। पंचायती में पैसे देकर मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़िता के परिजनों पर दवाब बनाने लगा। देखते ही देखते नाबालिग 8 महीने की गर्भवती हो गई तब जाकर पीड़िता के परिजनों ने कटरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की बहन का कहना है कि तबीयत खराब हो जाने की वजह से परिवार के सभी सदस्य दिल्ली में रहते थे। इस दौरान छोटी बहन से शादी का झांसा देकर सुजीत कुमार ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई। वहीं, पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है आगे की कार्रवाई चल रही है।