बिहार : शादी के बाद भाई के साथ मिलकर करती थी गंदा काम, सासाराम पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Feb 2022 01:43:43 PM IST

बिहार : शादी के बाद भाई के साथ मिलकर करती थी गंदा काम, सासाराम पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

- फ़ोटो

SASARAM : बिहार के सासाराम पुलिस ने सदी के बाद अपने भाई के साथ मिलकर गंदा काम करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. जानकरी के अनुसार महिला शादी होने के बाद भी महिला अपने मायके रहती थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मरूआं निवासी अजय सिंह के घर रेड कर आठ कार्टन शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया.


बता दें थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला रीना देवी मरूआं निवासी अजय सिंह की बहन है जिसकी शादी करहगर थाना क्षेत्र के बड़की अकोढ़ी के दीनानाथ राय से हुई है. शादी होने के बाद महिला अपने मायके में रह कर वह अपने भाई अजय सिंह के साथ शराब के धंधे में शामिल है. पुलिस ने बताया कि करीब छह माह पूर्व उत्पाद विभाग द्वारा अजय सिंह के यहां छापेमारी कर उसके पुत्र को भी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.


जिला मुख्यालय सासाराम से गई टीम ने शनिवार की देर शाम में चेनारी थाना के तेलारी बाजार से 36 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ा है. छापेमारी टीम ने मौके से एक धंधेबाज चितरंजन सिंह को गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल गिरफ्तार धंधेबाज से विभागीय टीम पूछताछ कर रही है. संभावना है कि पूछताछ में कई अन्य ठिकानों का खुलासा हो सकता है.