1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Nov 2022 03:04:13 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: बिहार के मुंगेर में जमकर फायरिंग हुई है। गोलीबारी की ये घटना चर्चा में इसलिए है क्योंकि यहां फ़िल्मी स्टाइल में गोलियां चलाई गई है। यहां शराब बेचने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए और 20 मिनट तक एक दूसरे पर फायरिंग करते रहे। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिंद टोली की है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।
इस घटना को लेकर मुंगेर एसपी जुगनाथरेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि हमनें जब वीडियो देखा तो तुरंत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया। इसके बाद चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 13 लोगों को नामजद किया गया है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ टीकारामपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होता है। शराब बेचने को लेकर वहां के कारोबारियों में लगातार नोक झोंक होती है। शनिवार की शाम मोहली पंचायत के टीकाराम बिंद टोली में दो शख्स भीड़ गए। धीरे-धीरे ये विवाद गोलीबारी में तब्दील हो गया। मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।