बिहार: तेज रफ्तार बस से स्कूल वैन की सीधी टक्कर, हादसे में कई बच्चे घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 May 2023 03:03:11 PM IST

बिहार: तेज रफ्तार बस से स्कूल वैन की सीधी टक्कर, हादसे में कई बच्चे घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

BHAGALPUR: बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से हर दिन सड़क हादसों से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। ताजा घटना भागलपुर में हुई है, जहां तेज रफ्तार बस ने एक स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद स्कूल वैन के परखचे उड़ गए। घटना झंडापुर ओपी क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर बिहपुर चौक के पास की है।


बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी बिहपुर चौक के पास तेज गति से आ रही बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्कूल वैन में सवार तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है जबकि वैन का ड्राइवर भी जख्मी हो गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए JLNMCH रेफर कर दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है।