1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Oct 2022 10:00:00 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के बेनिबाद ओपी क्षेत्र के NH57 स्थित बेनिबाद चौक के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। घटना आज यानी शुक्रवार अहले सुबह की है। ट्रक पुल के रैलिंग को तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
अचानक लोगों ने देखा कि ट्रक में भीषण आग लगी हुई है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ट्रक में आग कैसे लगी। लोग इधर-उधर भागने लग गए। बताया गया कि ट्रक में आलू लोड था। गनीमत रही कि ट्रक पलटने के बाद पुल के नीचे पानी मे नही गिरा, नहीं तो ड्राइवर और कंडक्टर की जान चली जाती। बड़ी मशक्कत से चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी देर के बाद आग बुझाया गया।
अग्निशमन पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।