1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 26 Sep 2024 07:00:17 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधानी पटना में बारिश होने पर उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। पटना में अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट आई। यहां का पारा 31.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक बिहार में कहीं मध्यम तो कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। 25 से 27 सितंबर तक राज्य के 14 जिलों में भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात एवं 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सतही हवा चलने की भी संभावना है। इसकी मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में ताजा हलचल है।
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में कम बारिश की वजह से सामान्य तापमान वाले दिन में कमी आई हैं।दरअसल, दो साल पहले तक महीने में मानसून अवधि में सामान्य तापमान औसतन 20 से 22 दिन रहता था जो घटकर अब 10-11 दिन तक सीमित हो गया है। हर माह में बारिश की कमी इसकी मुख्य वजह है। बादलों का मिजाज से न बरसना स्पष्ट तौर पर अनियंत्रित ताप को बढ़ावा दे रहा है। इस वर्ष भी 25 सितंबर तक राज्य भर में बारिश की कमी 28 प्रतिशत है।
वहीं, औरंगाबाद और शेखपुरा में सामान्य से चार प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। 12 जिलों में बारिश की कमी 40 से ज्यादा है। इनमें वैशाली में 52, सारण में 56, समस्तीपुर में 49, सहरसा में 46, पूर्णिया में 42, पटना में 41, मुफ्फरपुर में 51 प्रतिशत, मधुबनी में 52 प्रतिशत, गोपालगंज में 42 प्रतिशत, दरभंगा में 44 प्रतिशत की कमी है।
उधर बारिश की कमी से असर खेती किसानी पर संकट और प्रतिरोधक क्षमता में कमी के साथ ही साथ वायरल बीमारियों का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक बिहार में कहीं मध्यम तो कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। विशेषकर 25 से 27 सितंबर तक राज्य के 14 जिलों में भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट है।