बिहटा-सरमेरा मार्ग पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर, कार सवार तीन की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 Jun 2023 02:46:24 PM IST

बिहटा-सरमेरा मार्ग पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर, कार सवार तीन की हालत गंभीर

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के जहाना मोड़ के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर ट्रक और कार में भीषण  टक्कर हो गयी। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बिंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में तीनों घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।


तीनो घायलों की पहचान पटना की अर्पना कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह और नौबतपुर के अनहिला गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार बिंद की ओर से सरमेरा की तरफ जा रही थी और ट्रक गिट्टी लोड कर सरमेरा की ओर से बाढ़ जा रहा था तभी जहाना मोड़ के पास पहुंचते ही अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक और खलासी दोनों मौके से फरार हो गये।