1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Nov 2022 10:42:38 AM IST
- फ़ोटो
ARWAL : खबर बिहार के अरवल की है, जहां रोड एक्सीडेंट में एक युवक की जान चली गई। घटना करपी थाना के बद्री गढ़ मोड़ के पास की है। यहां एक प्राइवेट एंबुलेंस और बाइक के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग फिलहाल घायल हो गए। मृतक अभिषेक कुमार बताया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ बाइक सवार युवक छठ का प्रसाद लेकर औरंगाबाद से लौट रहा था। इसी दौरान तेलपा ओपी क्षेत्र के बद्री गढ़ मोड़ के पास एक एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने का बाद एंबुलेंस का ड्राइवर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने मौके से फरार हुए ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।